रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) धनौरी नेशनल इंटर काॅलेज धनौरी में परीक्षा पे चर्चा पर कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ राज्यसभा सांसद डाॅ. कल्पना सैनी, प्रदेश सह-संयोजक प्रदीप त्यागी, जिला संयोजक सौरभ गुप्ता, जिलाध्यक्ष भाजपा शोभाराम प्रजापित व मुख्य शिक्षा अधिकारी के.के. गुप्ता, खण्ड शिक्षा अधिकारी आकांक्षा राठौर द्वारा संयुक्त रुप से मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। कला प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और परीक्षा पर चर्चा विषय पर आकर्षक कला चित्र बनाये। इस मौके पर डाॅ. कल्पना सैनी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति, जो किसी भी परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्रतिभाग कर रहा हैं, मानसिक दबाव उत्पन्न हो जाता हैं और भूला सा महसूस करता हैं। पीएम द्वारा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं को भयमुक्त रहने के लिए कहा जा रहा हैं। ताकि उन्हे सफलता मिले। उन्होंने कहा कि परीक्षा को छात्रों को उत्सव के रुप में मनाना होगा, तभी हमंे अच्छा परिणाम दे पायेंगे। वहीं मुख्य शिक्षा अधिकारी के.के. गुप्ता ने कहा कि वर्ष में जितना पढ़ा, परीक्षा में उसका रिवीजन कर प्रतिभाग करना हैं। उसका परिणाम निश्चित रुप से उत्तम आयेगा। विद्यालय प्रबन्धक आदेश कुमार ने अतिथियों का सम्मान और स्वागत किया और कहा कि भयमुक्त होकर परीक्षा में भाग लें। वहीं प्रधानाचार्य बिजेंद्र कुमार ने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं द्वारा उनके बताये हुये शिक्षा सूत्रों पर चलकर परीक्षा में प्रतिभाग किया जायेगा ताकि अच्छा परिणाम मिल सक। वहीं प्रदीप त्यागी व सौरभ गुप्ता ने कहा कि परीक्षा से घबराना नहीं चाहिए, भय को मिटाना है और भयमुक्त होकर परीक्षा देनी हैं ताकि वह सर्वश्रेष्ठ आ सके। कला प्रतियोगिता में प्रियांशी सैनी प्रथम, शिवानी द्वितीय तथा आरजू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर पार्षद विवेक चैधरी, सावित्री, पंकज पाल समेत बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share