रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज भगवानपुर क्षेत्रांतर्गत चूड़ामणि देवी इंटर काॅलेज चुड़ियाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साहपूर्वक प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इस दौरान प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाल ेछात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के प्रदेश सह-संयोजक प्रदीप कुमार त्यागी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को आगामी परीक्षा के लिए मोटिवेट करना हैं, जिसमें प्रधानमंत्री द्वारा छात्रों को सफलता के मंत्र दिये जायेंगे। वहीं कार्यक्रम के लिए उन्होंने विद्यालय परिवार को भी बधाई दी। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजलि चैहान, विद्यालय परिवार के पुष्पराज चैहान, मनोज त्यागी, ओमसिंह, अमरीश चैहान, पवन कुमार, लोकेश, धनंजय सिंह, रजनीश कुमार, नवीन कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी जोशी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।