Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / फर्जी कागजात बनाकर जमीन बेचने वाले पूर्व मंत्री असलम खान के बेटे अरशद को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फर्जी कागजात बनाकर जमीन बेचने वाले पूर्व मंत्री असलम खान के बेटे अरशद को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रुड़की। ( बबलू सैनी )
फर्जी कागजात बनाकर जमीन बेचने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लक्सर में पटवारी के साथ मिलकर जमीनों के फर्जी कागजात (laksar land fraud) तैयार कर जमीन बेचने व खरीदने के मास्टरमाइंड को बुग्गवाला पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया गया है कि पटवारी के साथ मिलकर जमीनों के फर्जी कागजात (laksar land fraud) तैयार कर जमीन बेचने व खरीदने के मास्टरमाइंड को बुग्गवाला पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस आरोपी पर गैंगेस्टर की कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बुग्गवाला थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि जुल्फान निवासी लालवाला मजबता ने बीती 6 जून को थाने में तहरीर देकर बताया था कि उसकी 37 बीघा जमीन को अरशद खान पुत्र असलम खान निवासी लालवाला मजबता व रमेश पटवारी (ज्वालापुर) व श्याम लाला निवासी बादीवाला ने आपस में कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी हताक्षर बनवाकर जिला अधिकारी से परमिशन करा दी। उसके बाद उस भूमि को अपनी भूमि बताकर सौदा कर दिया, जिसके बदले मुदित कोहली पुत्र प्रनीत कोहली निवासी 31 श्रीराम रोड सिविल लाइन नॉर्थ दिल्ली से 95 लाख रुपए हड़प लिए, इस संबंध में प्रनीत कोहली द्वारा भी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share