रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के निर्देश पर रुड़की ज़िला कांग्रेस ने उद्योगपति अडानी का पुतला दहन कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट ने कहा कि 2200 करोड़ रुपए, जो जांच में अमेरिका की एजेंसी द्वारा अदानी ग्रुप को भ्रष्टाचार में इस्तेमाल करने के लिए चार्जशीट किया है, उसके संबंध में भारत की एजेंसियों द्वारा कोई कार्यवाही न करने पर सवाल उठाते हुए कहा कि इन संस्थाओं को अपनी साख की भी चिंता नहीं है। ओर इसी वजह से कांग्रेस जन भड़क गए हैं और उन्होंने अदानी का पुतला फूंकते हुए केंद्र की सरकार से मांग की है की तत्काल प्रभाव से भारत की एजेंसियां भ्रष्ट अदानी को गिरफ्तार कर जेल भेजें। क्योंकि कांग्रेस ने देश को मजबूत बनाने का काम किया है और आज भ्रष्टाचार के माध्यम से देश की संपदाओं को लूटा जा रहा है और आम आदमी को टैक्स थोपकर कुछ उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने में सरकार लगी हुई है। प्रदेश महामंत्री विकास त्यागी ने अडानी ग्रुप की जांच शुरू कर कार्यवाही करनी चाहिए।
प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने कहा कि मोदी ओर अडानी एक सिक्के के दो पहलू हैं और दोनों मिलकर देश लूट रहे है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, सेठपाल सिंह पंवार, सचिन गुप्ता, आशीष सैनी, नीरज अग्रवाल, सुधीर शांडिल्य, श्याम सिंह नाग्यान, रिजवान, नीरज सैनी, सुशील कश्यप, विकास त्यागी दीपक वर्मा, गुड्डू चौधरी, यासमीन, मुस्तकीम, समीर खान, एडवोकेट चौधरी मुजफ्फर अली, हरीश परमार, फजलुर रहमान, मुब्शशीर एडवोकेट, रईस अहमद, मकसूद हसन, बेबी खन्ना, जाकिर हुसैन महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, सेठपाल सिंह पंवार, सचिन गुप्ता, आशीष सैनी, नीरज अग्रवाल, सुधीर शांडिल्य, श्याम सिंह नाग्यान, रिजवान, नीरज सैनी, सुशील कश्यप, विकास त्यागी, दीपक वर्मा, गुड्डू चौधरी, यासमीन, मुस्तकीम, समीर खान, एडवोकेट चौधरी मुजफ्फर अली, हरीश परमार, फजलुर रहमान, मुब्शशीर एडवोकेट, रईस अहमद, मकसूद हसन, बेबी खन्ना, जाकिर हुसैन आदि कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।