लक्सर। ( आयुष गुप्ता )
फसल की बटाई को लेकर शुरु हुई बहस दोनों दोस्तों के बीच हाथापाई के बाद जान लेने का कारण बन गई। हाथापाई के दौरान आवेश में आकर आरोपी धर्मपाल पुत्र बनारसी निवासी कबूलपुरी रायघाटी लक्सर ने मृतक नरेन्द्र पुत्र शेर सिंह निवासी कबूलपुरी लक्सर पर कुल्हाड़ी से कई वार किए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंचे परिजनों एवं ग्रामीणों द्वारा घायल नरेन्द्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने नरेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई योगेंद्र की तहरीर पर कोतवाली लक्सर में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश के प्रयास शुरू कर दिए। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त धर्मपाल पुत्र बनारसी निवासी कबूलपुरी रायघटी लक्सर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के पहने हुए खून से सने कपड़े तथा निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है। पुलिस टीम में सीओ विवेक कुमार, कोतवाल अमरजीत सिंह, एसएसआई अंकुर शर्मा, एसआई अशोक रावत, सिपाही दीपक ममगई, प्रभाकर, अनिल, निर्मल जोशी, जगत, मनमोहन शामिल रहे।