रुड़की।
रुड़की व आसपास के क्षेत्रों में बढ़ते नशे के विरोध में कांग्रेसी नेताओं के साथ पूर्व सीएम हरीश रावत की बेटी अनूपमा रावत ने रैली निकाली और विरोध प्रदर्शन करते हुए पुरानी कचहरी स्थित एसपी देहात कार्यालय पर पहुंचे। जहां अनुपमा रावत के नेतृत्व में सैकड़ो कांग्रेसियों ने उन्हें क्षेत्र में नशा रोकने और नशे का व्यापार करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाने की मांग की। साथ ही कहा कि मंगलौर और रुड़की क्षेत्र में नशे का कारोबार बड़े पैमाने पर पैर पसार रहा है, किंतु प्रशासन के संज्ञान में लाने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इसके लिए उन्हें आज सड़कों पर रैली प्रदर्शन करने के लिए उतरना पड़ा। वही इस संबंध में एसपी देहात परमेंद्र सिंह डोबाल ने उन्हें आश्वस्त किया कि पुलिस टीम पहले से ही उच्च अधिकारियों के निर्देशन में नशे की तस्करी और नशे की बिक्री के विरोध में कार्रवाई करती आ रही है। साथ ही कहा कि अब पुलिस ऐसे अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई लाएगी। रैली में पूर्व राज्यमंत्री आदित्य राणा, आदेश कुमार सैनी, आशीष सैनी, सुधीर शांडिल्य, चौधरी सेठ पाल परमार, आकाश चौधरी, राजपाल बेलड़ा, संजय पाल समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल रहे।
अपराध
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
चमोली
देश
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेहमान कोना
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार