Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / बसपा के जिलाध्यक्ष बने अनूप सिंह, सोमपाल बावरा बने लोकसभा प्रभारी

बसपा के जिलाध्यक्ष बने अनूप सिंह, सोमपाल बावरा बने लोकसभा प्रभारी

रुड़की। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौ. शीशपाल सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हाईकमान के आदेशानुसार जिलाध्यक्ष हरिद्वार सोमपाल सिंह बावरा को हरिद्वार लोकसभा का प्रभारी बनाया गया हैं। जबकि इनके स्थान पर अनूप सिंह पुत्र शशिभान को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। साथ ही आशा जताई कि वह बसपा की रीति-नीति को जन-जन तक पहंुचाने का करेंगे और आगामी चुनाव में बसपा प्रत्याशियों को मजबूती देते हुए अपनी अहम भूमिका निभायेंगे। वहीं अपने मनोनयन पर नव-नियुक्त जिलाध्यक्ष अनूप सिंह ने हाईकमान का आभार जताया और कहा कि उन्हें जो जिममदेारी सौंपी गई हैं, उसका पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निर्वहन करते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे तथा बहन कु. मायावती के आदेशों का पालन करेंगे। जब यह सूचना उनके समर्थकों को मिली, तो उनमें खुशी की लहर दौड़ गई और मिष्ठान वितरण कर एक-दूसरे का मंुह मीठा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share