रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) केंद्रीय विद्यालय-2 रुड़की में केंद्रीय विद्यालय संगठन का स्थापना दिवस वार्षिक खेलकूद दिवस एवं विद्यालय का वार्षिकोत्सव एक साथ मनाया गया। ज्ञात रहे कि केंद्रीय विद्यालय संगठन की स्थापना 15 दिसंबर 1963 को हुई थी और इस समय संगठन में 1252 केंद्रीय विद्यालय देशभर में हैं, जबकि तीन केंद्रीय विद्यालय विदेश में हैं। 14.5 प्रतिशत विद्यार्थी केंद्रीय विद्यालयों में अध्ययन कर रहे हैं। केंद्रीय विद्यालयों को देश के सर्वश्रेष्ठ सरकारी विद्यालयों में गिना जाता हैं।
आज स्थापना दिवस समारोह की शुरूआत प्रार्थना सभा में केवि-2 के बच्चों द्वारा केंद्रीय विद्यालय संगठन के इतिहास पर प्रकाश डालने के साथ की गई। तत्पश्चात् विद्यालय के चारों सदनों शिवाजी, टैगोर, अशोक एवं रमन के बच्चों ने एक लय और ताल के साथ सुंदर मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि के रुप में पधारे मेजर अंकित भीष्म को इन बच्चों ने सलामी दी तथा खेल भावना के साथ खेलने की शपथ लेते हुए मशाल प्रज्जवलित कर विद्यालय के प्रांगण में चक्कर लगाया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये, जिसमें विभिन्न प्रकार के गायन एवं नृत्यों का मनोहारी प्रदर्शन किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात् वार्षिक खेलकूद दिवस की गतिविधियां शुरू हुई, जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मेंढक दौड़, केला दौड़ तथा सेक रेस जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लिया। वार्षिक खेलकूद दिवस में विद्यालय में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर तथा 600 मीटर तथा 1500 मीटर की दौड़ आयोजित की गई। साथ ही लंबी कूद, खो-खो, वाॅलीबाल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। वर्ष पर्यन्त चली सांस्कृतिक एवं पाठ्य सहगामी गतिविधियों के विजेता बच्चों को प्रमाण-पत्र पारितोषिक दिये गये। उच्च माध्यमिक विभाग में पूरे वर्ष के प्रदर्शन के आधार पर रमन हाउस को विजेता घोषित किया गया जबकि शिवाजी हाउस को द्वितीय तथा टैगोर हाउस तृतीय स्थान पर रहा। जबकि प्राथमिक विभाग में अशोका हाउस प्रथम रहा। मेंढक दौड़, केला दौड़ व सेक रेस के बच्चों को मुख्य अतिथि मेजर अंकित भीष्म के साथ ही विद्यालय प्रबन्धन समिति के सदस्यों व अतिथियों डाॅ. अतुल अग्रवाल, राजीव कपिल, अजय कुमार, नरेन्द्र वर्मा, श्रीमति बेबी रानी वर्मा व प्राचार्य अरविंद कुमार ने पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि मेजर अंकित भीष्म ने बच्चों के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों से बच्चों के शरीर एवं मन तथा मस्तिष्क का सर्वांगीण विकास होता हैं तथा उनमें जीवन जीने की कला भी विकसित होती हैं। प्राचार्य अरविंद कुमार ने कहा कि आज का दिन विद्यालय के इतिहास में एक बेहद महत्वपूर्ण दिन हैं तथा बच्चों ने जिस मेहनत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, वह प्रशंसनीय हैं। वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅ. अतुल अग्रवाल ने बच्चों में जिम्मेदारी की भावना का विकास किये जाने पर जोर देते हुए कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियां एवं खेलकूद से बढ़ावा मिलता हैं। खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन क्रीड़ा शिक्षक किशन सिंह राणा के संयोजन में हुआ। आज की प्रतियोगिताओं व गतिविधियों में विद्यालय के लगभग 450 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यालय के उन शिक्षकों को भी प्रमाण-पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान किये गये, जिन्होंने गत वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम दिया था। जिनमें डाॅ. बीके पांडे, श्रीमति अचला गर्ग, श्रीमति प्रियंका सिंघल, डाॅ. वंदना सैनी, श्रीमति सीमा केसरी, प्रवेश कुमार, हरेन्द्र कुमार, हरीश चन्द्र भट्ट, घनश्याम बादल, रीता सिंह, भावना, श्रीमति इंदू किरण, विनीता सिंह आदि शामिल रहे। संगीत निर्देशन श्रीमति शाल्वी गुप्ता का रहा जबकि मंच का संचालन श्रीमति प्रियंका सिंघल ने किया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share