रुड़की। पिछले कई दिन से इकबालपुर शुगर मिल प्रबन्धन द्वारा गेट के किसानों को पर्ची इंडेंट नहीं भेजा जा रहा हैं। इसी से नाराज आज अनेक किसान इकबालपुर शुगर मिल में पहंुचे और सीजीएम सुरेश शर्मा के कार्यालय में इस सम्बन्ध में अपनी शिकायत की। इस दौरान गन्ना महाप्रबन्धक ओमपाल सिंह तोमर भी वहां पहंुच गये। किसानों ने कहा कि पिछले कई दिन से गेट के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा हैं, बेहद ही कम मात्रा में गन्ने की पर्चियां जारी की जा रही हैं तथा सेंटरो को बढ़ाकर इंडेंट भेजा जा रहा हैं। इसके कारण जहां एक ओर उन्हें गेंहू की बुआई के लिए विलंब हो रहा हैं, वहीं खेतों में गन्ना भी सूख रहा हैं। साथ ही नये गन्ना भुगतान व पुराने गन्ना भुगतान को लेकर भी वार्ता की। इस दौरान सीजीएम सुरेश शर्मा ने किसानों को भरोसा दिया कि वह एक कॉलम को दो दिन में पूरा करेंगे तथा बृहस्पतिवार तक किसानों का 24 नवम्बर तक का गन्ना भुगतान समिति को भेज दिया जायेगा। साथ ही कहा कि अगले सप्ताह 30 नवम्बर तक का पूरा गन्ना भुगतान कर देंगे। पुराने भुगतान को लेकर उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट द्वारा जो आदेश दिया गया हैं, उसी के अनुपालन में पुरानी चीनी को रिकवर कर रहे हैं, जो अधिकारियों की निगरानी में हैं और जैसे-जैसे चीनी बिकेगी, उसी प्रकार उसका पैसा भी एसक्रो खाते में डाला जायेगा। वहीं कुछ किसानों का यह भी कहना था कि रोजाना एक कॉलम काटा जाये। ताकि उन्हें पर्चियां मिल सके और वह गन्ने की आपूर्ति कर सके। वहीं इस संबंध में जब प्रभारी सचिव कुलदीप तोमर से बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा कि किसान हितों को देखते हुए गेट के गन्ने की आमद बढ़ाई गई हैं। इस मौके पर विजय त्यागी, योगेश त्यागी, चौ. सागर सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, महबूब, सोमचंद, इरफान, राजन कुमार, निरंकार त्यागी समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।