रुड़की। मेयर गौरव गोयल द्वारा बोर्ड बैठक स्थगित किये जाने से नाराज पार्षदों ने बुधवार को चन्द्रशेखर चौक पर एकत्रित होकर मेयर गौरव गोयल का पुतला दहन किया और उनके खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
पार्षदों का आरोप है कि मेयर भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और उनके खिलाफ लगे आरोपों की जांच जारी हैं। उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
रुड़की नगर निगम की बोर्ड बैठक आगामी 30 जुलाई को होनी थी। जिसके लिए 27 जुलाई को एजंेडा भी जारी किया गया था, लेकिन ऐन वक्त पर मेयर की ओर से बोर्ड बैठक को स्थगित करने का पत्र जारी कर दिया गया। जिसको देखते ही पार्षदों ने बैठक स्थगित किये जाने का विरोध किया और बुधवार को रुड़की चन्द्रशेखर चौक पर एकत्रित होकर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही इस दौरान पार्षदों ने उनका पुतला दहन भी किया। पार्षद नितिन त्यागी ने कहा कि मेयर गौरव गोयल पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और उनके ऊपर लगे आरोपों की जांच भी शासन स्तर से चल रही हैं। नैतिकता के आधार पर उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि नगर में सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं, और जगह-जगह गंदगी के अंबार लगे हुये हैं। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों की समस्याओं को देखते हुए पार्षदों ने निर्णय लिया था कि बोर्ड बैठक में सफाई कर्मियों की स्थानीय स्तर की समस्याओं को रखेंगे ओर उनके निदान का प्रयास करेंगे लेकिन मेयर गौरव गोयल ने बोर्ड बैठक को स्थगित करते हुए अपनी तुच्छ मानसिकता का प्रमाण दिया हैं। पार्षद रविन्द्र खन्ना ने कहा कि सभी 40 पार्षद सफाई कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी की मांग का शासन से कर रहे हैं, इसके साथ ही पार्षदों ने इस मामले मेंशहरी विकास मंत्री से मिलकर कर्मचारियों के हित में पफैसला लेने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि मेयर उनकी मांगों पर कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। जिसके परिणा गम्ीाीर होंगे। इस मौके पर आशीष अग्रवाल, प्रमोद पाल, नितिन त्यागी, रविन्द्र खन्ना, हेमा बिष्ट, विजय रावत, कुलदीप तोमर, संजीव तोमर, डिंपल सैनी, मांगेराम चौधरी, मोहसिन अल्वी, मुस्तकीम काला, हरीश शर्मा समेत तमाम पार्षद मौजूद रहे।
अल्मोड़
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
दिल्ली
देश
देहरादून
नैनीताल
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मनोरंजन
मेरी बात
मेहमान कोना
रुड़की
सोशल
हरिद्वार