रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) नव-विकसित काॅलोनी गंगोत्री विहार में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं को रोकने में सिविल लाईन कोतवाली कामयाब नहीं हो पाई। और इसके कारण काॅलोनीवासियों का गुस्सा लगातार चरम पर हैं। आज पीड़ित अनिल सैनी के यहां हुई चोरी की घटना का खुलासा न करने पर पीड़ित परिवार की महिलाएं, पुरूष लोजमो संयोजक सुभाष सैनी व कांग्रेसी नेता राजकुमार सैनी व कलियर विधायक फुरकान अहमद के साथ हाथों मंे तख्तियां लेकर कोतवाली सिविल लाईन पहुंचे और कोतवाल के सामने अपना रोष प्रकट किया। इस दौरान एक बुजुर्ग महिला का रो-रोकर बुरा हाल था। वह कह रही थी कि मैं यहां से नहीं
जाउंगी। हम लुट-पिट चुके हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हैं। वहीं प्रतिनिधि मण्डल ने भी कोतवाल से मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने की बात कही। जिस पर कोतवाल देेवेन्द्र सिंह चैहान ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिया कि वह मामले का जल्द ही खुलासा करेंगे। महिला कोतवाली से उठने को तैयार नही थी, जिस पर सुभाष सैनी उन्हंे बामुश्किल कोतवाली से बाहर लाये और गाडी में बैठाया। इस दौरान देवेन्द्र सैनी, प्रवीण मित्तल, नवीन भारद्वाज, पूर्व चेयरमैन पं. दिनेश कौशिक, आलोक राज, सुनील सैनी, अक्षय समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।