रुडकी। ( आयुष गुप्ता ) श्रीकृष्ण मंदिर के महंत कृष्णानंद महाराज ने पानी निकासी न होने से नाराज होकर झबरेड़ा -इकबालपुर मार्ग पर धरना दे दिया। जिसके कारण दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लग गई। ग्रामवासियों ने भी उनके इस धरने में सहयोग किया। सूचना मिलने पर इकबालपुर चैकी इंचार्ज नितिन बिष्ट पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और गुरु जी को काफी समझाया, लेकिन सड़क पर घंटों तक जाम की स्थिति बन आई। बाद में पुलिस टीम ने दोनों ओर लगे जाम को हटवाया, लेकिन लोग दूसरे रास्तों से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। बाद में पुलिस के समझाने बुझाने पर मंदिर के महंत ने 25 दिसंबर तक का समय दिया है कि अगर उनके नल का निर्माण नहीं किया गया और पानी की निकासी नहीं हुई, तो वह 25 दिसंबर को फिर से धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे। और इसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। मीडिया से बातचीत के दौरान महंत कृष्णानंद महाराज ने कहा कि इस समस्या को लेकर वह जिला पंचायत अध्यक्ष, एसडीएम व संबंधित विभागों के अधिकारियों से मिले लेकिन उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। पिछले दिनों यहां तालाब में डूबकर एक बच्चे की भी मौत हो गई थी। कृष्णानंद महाराज ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी, वह धरना प्रदर्शन और आमरण अनशन करने से पीछे नहीं हटेंगे। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा व इकबालपुर चैकी इंचार्ज द्वारा उन्हें समझाया गया और लिखित में आश्वासन देने के बाद उन्होंने अपना आमरण अनशन तोड़ा और धरना स्थल से मंदिर के लिए रवाना हो गए। ग्रामीणों ने भी मीडिया के सामने बताया कि वह भी गुरु जी के साथ संबंधी विभाग के अधिकारियों के पास पहुंचे, लेकिन इस समस्या का निराकरण नहीं हो पाया।