रुड़की। ( बबलू सैनी ) आज बेलड़ी में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा सभी केंद्रों पर लाभार्थियों की स्वास्थ्य जांच आरोग्य टीम द्वारा कराई गई। जिसमें किशोरियों में एनीमिया का पता लगाया गया। साथ ही कुपोषित, अतिकुपोषित बच्चों का ब्लड टेस्ट कराया गया। साथ ही उनके माता-पिता को भी इससे अवगत कराया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कुपोषण से लड़ाई के लिए यह छोटा सा प्रयास हैं, जिसमंे माताओं की काउंसलिंग भी की गई। आज गोद भराई व अन्न-प्रासन्न का भी आयोजन किया गया तथा माहलाओं को मौसमी सब्जी व फल वितरित किये गये। इसके अलावा
गर्भावस्था के दौरान लिया जाने वाला आहार आयरन व प्रसव के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की। अन्न-प्रासन्न के महत्व व बच्चें की 7वें माह में भोजन की आवश्यकता व किस प्रकार का आहार उनको दिया जाना हैं, इससे भी अवगत कराया गया। कार्यक्रम में आरोग्यम् टीम के चिकित्सक कमल शर्मा, डॉ. बेबी, काउंसलर मेनका, डायटीसिन अजीता ने गर्भवती महिलाओं, किशोरियों व कुपोषित, अतिकुपोषित बच्चों की काउंसलिंग की। वहीं बाल विकास परियोजना अधिकारी रुड़की द्वितीय, सुपरवाईजर ने कार्यक्रम का आयोजन कराया। वहीं आरती सैनी व अंजू रणा ने भी गर्भवतियों व बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। बा.वि.परि. अधिकारी धर्मवीर सिंह ने किशारियों के खान-पान के संबंध में बताया तथा एचवी को बढ़ाने के तरीके बताये। इस दौरान सुपरवाईजर लक्ष्मी यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही।