रुड़की।
एक अनियंत्रित कार चालक ने सड़क किनारे बैठे 3 लोगों पर कर चढ़ा दी, जिससे वहां बैठे तीनों गंभीर घायल हो गए। जिसके बाद घायलों को गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल भिजवाया गया। जहां एक महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। कार एक रेल कर्मचारी की बताई गई है, जिसे अन्य व्यक्ति चला रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार रुड़की रेलवे स्टेशन पर जनपद बलिया निवासी एक दंपत्ति, जो पिछले चार माह पूर्व अपने परिवार के साथ कलियर में जियारत के लिए आया था। आज वापस जाने के लिए वह ट्रेन के इंतजार के लिए रुड़की रेलवे स्टेशन के बाहर बने फुटपाथ पर बैठ गये। तभी एक अनियंत्रित कार ने आकर उन्हें कुचल दिया। हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं हादसे के बाद स्टेशन पर हा- हाकार मच गया और मौके पर पहुंची जीआरपी ने गाड़ी को कब्जे में लेने के साथ घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। जबकि उनकी बेटी प्रियंका का अभी कुछ पता नही लग पाया। वहीं सूचना पाकर गंगनहर कोतवाल ऐश्वर्य पाल भी मौके पर पहुंचे और घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जहा उपचार के दौरान 50 वर्षीय राधिका पत्नी सुग्रीव निवासी मझवा जिला बलिया ऊत्तरप्रदेश ने दम तोड़ दिया। जबकि उसके पुत्र बृजेश और पति सुग्रीव पुत्र काशीनाथ को गंभीर अवस्था में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया और परिवार को सूचना भिजवाई। इस हादसे से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
अपराध
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
दिल्ली
देश
देहरादून
नैनीताल
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार