रुड़की।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के सोलानीपुरम स्थित एक ईसाई प्रे हाऊस स्थल पर तोड़फोड़ और मारपीट का आरोप एक संगठन औऱ पार्टी के लोगों पर लगा है। आरोप है कि प्रे स्थल में मौजूद लोगों से मारपीट की गई, जिसमें से एक युवक की हालत गम्भीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
बताया गया है कि रुड़की के सोलानीपुरम में एक समुदाय का प्रे स्थल है। वहां के लोगों ने आरोप लगाया है कि सुबह करीब 9 बजे सैकड़ों की संख्या में लोग वहां पहुंचे और धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए गाली गलौज करते हुए स्थल में तोड़फोड़ शुरू कर दी। आरोप है कि विरोध करने पर स्थल में घुसे लोगों ने मौजूद लोगों से मारपीट लगाया।
जिसमें 5 लोगों को चोटें भी आई जिसमें से एक युवक की हालत गम्भीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं कोतवाली पहुंचे लोगों ने बताया कि हमला करने वालों में एक राजनीतिक दल के प्रमुख चेहरे शामिल थे और एक संगठन के भी कई लोग शामिल थे। आरोप लगाया है कि उक्त लोग दो दिन पहले भी आये थे और धमकी देकर गए थे। वहीं आरोप यह भी है कि उक्त लोग धार्मिक स्थल में लूटपाट करके भी गए हैं। कोतवाली पहुंचे लोगों ने नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा का कहना है कि तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।