Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / मोबाइल छीनने का प्रयास करने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, एक बदमाश घायल

मोबाइल छीनने का प्रयास करने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, एक बदमाश घायल

रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज देर शाम सिविल कोतवाली क्षेत्र में दो बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला से मोबाइल छीनने का प्रयास किया, जिसकी सूचना 112 पर फ्लैश हुई, तो गस्त कर रही पुलिस टीम ने कोतवाली क्षेत्र के सोलानी नदी वाली पटरी पर सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। करीब घंटाभर चेकिंग के बाद एक बाइक आती दिखाई दी, जिस सवार बदमाशों को पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया, तो बदमाश पुलिस टीम पर फायर कर भागने लगे, इस पर पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें भागते हुए एक बदमाश के पैर में गोली लग गई,जिसमें वह घायल हो गया, जबकि उसका साथी फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस घायल बदमाश को लेकर सिविल अस्पताल पहुंची, जहां उसका उपचार कराया गया।
बृहस्पतिवार की देर रात्रि बाइक सवार दो बदमाशों ने एक महिला से मोबाइल छीनने का प्रयास किया, जिसकी सूचना पुलिस को 112 के माध्यम से मिली, तो कोतवाल मणि भूषण श्रीवास्तव ने गश्त कर रही पुलिस टीम के साथ बदमाशों की धरपकड़ हेतु चेकिंग अभियान चलाया, जिसके बाद जानकारी हुई कि बिना नंबर की बाइक पर सवार होकर दो बदमाश कलियर से रुड़की की ओर आ रहे है। इस पर पुलिस टीम ने नहर पटरी पर चेकिंग बढ़ा दी, घंटेभर इंतजार के बाद बाइक पर सवार दो बदमाश पुलिस को आते दिखाई दिए, जिन्हें रुकने का इशारा किया गया, तो उन्होंने पुलिस पर फायर झोंक दिया, ओर पटरी की भाग निकले, कुछ ही दूरी पर बदमाशों की बाइक फिसल गई, लेकिन तब भी बदमाश फायरिंग कर रहे थे, जिसमें पुलिस टीम बाल बाल बच गयी, जब पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, तो एक बदमाश के पैर में गोली लग गयी, जो मौके पर ही घायल अवस्था में गिर गया, जबकि उसका साथी फरार हो गया। घायल बदमाश को पुलिस टीम सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उसका उपचार कराया गया। पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम बादल निवासी चोंदाहेड़ी देवबंद बताया, जबकि उसका साथी ऋतिक मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए काम्बिंग अभियान चलाया जा रहा है। सुबह तक उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेग।
वहीं एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल सूचना पाकर सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों से घटना की जानकारी ली। एसपी देहात ने बताया कि दो दिन पूर्व मॉर्निंग टाइम में पीर बाबा कॉलोनी के पास चेन स्नेचिंग की घटना हुई थी, जिसमें पीड़िता ने उपरोक्त संदिग्धों के हुलिए की जानकारी दी थी। पूछताछ में भी बादल ने उक्त चेन स्नेचिंग की घटना को अपने साथी के साथ अंजाम देना स्वीकारा है। चेन बेचकर जो रकम मिली, उसे भी बरामद किया गया है। जबकि उसका साथी ऋतिक फरार है। जिसे सुबह तक पकड़ लिया जाएगा। उसकी गिरफ्तारी के लिए पूरा थाना काम्बिंग में लगा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share