लक्सर। ( आयुष गुप्ता )
शराब के नशे में धुत दो दोस्तों के बीच हुई आपसी कहासुनी में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। घटना कोतवाली लक्सर क्षेत्र के कबूलपुरी रायघटी गांव की है। घटना से गांव सनसनी मच गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार कबूलपुरी रायघटी गांव निवासी नरेंद्र (50) वर्ष व धर्मपाल बीती शाम गंगा पार शराब पीने गए थे। शराब पीने के दौरान दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर आरोपी धर्मपाल ने अपने पास मौजूद कुल्हाड़ी से नरेंद्र के ऊपर हमला कर दिया। कुल्हाड़ी के वार से नरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही लक्सर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भेजा। इस हत्याकांड से गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि कबूलपुरी रायघटी गांव में हत्या का मामला सामने आया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें रवाना कर दी गई हैं। अहम सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।