रुड़की। ( बबलू सैनी )
आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर बीटी गंज (सुभाष गंज) में सार्वजनिक ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ। मेयर गौरव गोयल ने ध्वज फहराया तथा उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई।
ध्वजारोहण के पश्चात अपने संबोधन में उपस्थित सभी नगर वासियों को बधाई देते हुए मेयर गौरव गोयल ने कहा कि आज हम आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं, ये आजादी हमें लाखों देशवासियों के बलिदान दिए जाने के बाद प्राप्त हुई है और इस आजादी को बचाए रखने के लिए हमें एकजुट होकर रहना होगा।देश तभी आगे बढ़ेगा जब हम भेदभाव, ऊंच-नीच से ऊपर उठकर राष्ट्र हित के लिए कार्य करें। पूर्व पालिका अध्यक्ष पं. दिनेश कौशिक तथा भाजपा के नगर महामंत्री व पूर्व पार्षद प्रदुमन पोसवाल के संचालन में हुए कार्यक्रम में मेयर गौरव गोयल ने नगर के दर्जनों वरिष्ठ एवं गणमान्य लोगों के अलावा पुलिस व प्रशासन के लोगों को शाल एवं स्मृति चिन्ह आदि भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।पुलिस टीम द्वारा सलामी दी गई।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त विजयनाथ शुक्ल, विधायक प्रदीप बत्रा, सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता व संजय कुमार, पूर्व सांसद हरपाल सिंह साथी, पूर्व मंत्री रामसिंह सैनी, राजपाल सिंह, सुभाष सरीन, अफजल मंगलौरी, सुभाष सैनी, बीएल अग्रवाल, जेपी शर्मा, पार्षद चंद्रप्रकाश बाटा, मंजू भारती, पूनम देवी, चंद्र चारू, विवेक चौधरी, विजय रावत, कलीम खान, रमेश जोशी, सुशील त्यागी, रश्मि चौधरी, मास्टर रामस्वरूप, राजकुमार सैनी, चंद्रप्रकाश बाटा, राजेश सैनी, अब्दुल कय्यूम, राजकुमार दुखी, सावित्री मंगला, अवनीश त्यागी आदि लोग मौजूद रहे।