रुड़की।
सिविल हॉस्पिटल के पास एक पेट्रोल पंप के कर्मचारियों में बुधवार की देर रात को शराब पीने को लेकर एक दूसरे के बीच जमकर लाठी-डंडे और लात घूंसे चले, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पेट्रोल पंप के पास मारपीट होते देख आसपास के लोग भी भारी संख्या में जमा हो गए। हंगामा इतना बढ़ा कि पुलिस को भी शांति व्यवस्था कायम करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने पेट्रोल पंप के मैनेजर समेत चार कर्मचारियों को हिरासत में लिया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। दरअसल सिविल हॉस्पिटल के पास एस्सार नामक एक पेट्रोल पंप है, जिसका कुछ स्टाफ अलग-अलग स्थानों पर बैठकर शराब पी रहा था।
आरोप है कि इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। हंगामा इतना बढ़ा कि आपस में लाठी-डंडे और लात घूंसे चलने लगे। पेट्रोल पंप के कर्मचारी राजू का आरोप है कि उनके मैनेजर रविंद्र सैनी ने अपने गांव के अन्य दर्जनों लड़कों को बुलाकर लाठी-डंडों से उन पर जानलेवा हमला कराया है, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हुआ है। राजू का यह भी आरोप था कि मैनेजर के समर्थक लाठी-डंडों से उसके ऊपर टूट पड़े। हंगामा बढ़ता देख सड़क पर चल रहे लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। इस मारपीट में एक बैंक के एटीएम का सुरक्षा गार्ड भी बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अस्पताल चौकी पुलिस ने पेट्रोल पंप के मैनेजर रविन्द्र सैनी समेत चार कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है, जिनसे गंगनहर कोतवाली पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। वहीं पैट्रोल पम्प के मैनेजर ने बताया कि उन पर राजू ने पहले हमला किया था और गाली गलौच की थी, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा। पुलिस अब पम्प के चारों कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी में जुटी है। गंगनहर कोतवाली के एसएसआई देवराज शर्मा ने बताया कि पैट्रोल पम्प के चार कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पुलिस पूछताछ करने में जुटी है।
अपराध
उत्तराखंड
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
नैनीताल
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेहमान कोना
राजनीति
राज्य
रुड़की
सोशल
हरिद्वार
शराब पीने को लेकर दो युवकों के साथ पेट्रोल पंप के मैनेजर ने गुंडों के साथ मिलकर की जमकर पिटाई, बाद में आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
