रुड़की।
किसान मजदूर संगठन सोसाइटी (रजि.) की एक बैठक एसडीएम कार्यालय के समक्ष तहसील प्रांगण रुड़की में आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता मास्टर तेलूराम सैनी व संचालन जिला महासचिव अरुण कुमार सैनी ने किया। इस अवसर पर लखीमपुर खीरी आंदोलन के दौरान किसानों की की गई हत्याओं के सभी हत्यारों को गिरफ्तार किए जाने की मांग करते हुए एसडीएम रुड़की के माध्यम से महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को ज्ञापन प्रेषित किया गया। साथ ही मृतक आत्माओं की शांति के लिए उपवास रखकर मृतक आत्माओं की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गई। बैठक में स्थानीय मुद्दों पर चर्चा करते हुए उनके समाधान हेतु रणनीति बनाई गई तथा संगठन विस्तार एवं संगठन को मजबूत करने पर भी सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते राष्ट्रीय प्रवक्ता महक सिंह सैनी एडवोकेट ने कहा कि लखीमपुर खीरी में जिस प्रकार किसानों की बर्बरता पूर्वक एवं कुचलकर हत्या की गई है, उससे साफ संदेश जाता है कि हत्यारों ने केंद्र सरकार के इशारों पर आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया है एवं उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी की सरकार होने के कारण हत्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार का भी मौन समर्थन में है l जिस प्रकार मुकदमा पंजीकृत हो जाने के बाद हत्यारों के साथ पुलिस बर्ताव कर रही है, उससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस पर भी सरकार का दबाव है और हत्यारों को अप्रत्यक्ष रूप से बचाए जाने एवं संरक्षण दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है। संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा कराए गए समझौते के अनुसार सभी हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए अन्यथा सरकारों के संरक्षण में अपराध पनपता रहेगा और आंदोलन को ऐसे अपराधियों द्वारा कुचलने का प्रयास किया जाता रहेगा। सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह आम जनमानस में स्पष्ट संदेश दे कि कानून एवं व्यवस्था की नजर में सभी अपराधी एक जैसे हैं अन्यथा अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश की अवधारणा खंडित हो हो रही है। राष्ट्रीय महासचिव चौधरी राजेंद्र एवं प्रदेश सचिव ब्रह्म सिंह धीमान ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार में किसानों की स्थिति बद से बदतर हुई है और कांग्रेस ने भी अपने शासनकाल में किसानों की स्थिति को कमजोर करने का प्रयास किया है। दोनों ही सरकारों ने पूंजीपति और मिल मालिकों से मिलकर किसानों का शोषण करवाने का काम किया और किसानों का हितैषी होने का मात्र दिखावा किया। राष्ट्रीय सलाहकार अतर सिंह एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चौधरी सेठपाल सिंह ने कहा कि संगठन के निष्क्रिय पदाधिकारियों के स्थान पर सक्रिय सदस्यों को पदासीन करने का प्रस्ताव पास किया है जिसके अनुसार शीघ्र ही संगठन को मजबूत किया जाएगा एवं संगठन विस्तार किया जाएगा। जिनमें कम से कम 100 गांव के ग्राम अध्यक्षों की नियुक्ति 1 माह के अंदर कर ली जाएगी तथा संगठन के सभी सदस्य एवं पदाधिकारियों को पहचान पत्र जारी की जाएंगे। बैठक को प्रदेश प्रवक्ता तेज सिंह पुंडीर, विधानसभा अध्यक्ष दुष्यंत महारथी, जिला संगठन मंत्री मोहम्मद शौकीन, वरिष्ठ नेता मेहतासीन ने भी संबोधित किया। बैठक में जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शशि पुंडीर, जिला सोशल मीडिया प्रभारी मोहम्मद शाहरुख, इसरार, सलीम, सत्येंद्र सैनी, चंद्रपाल, घनश्याम, विनोद सैनी, सुभाष सैनी, सलीम अहमद, राजेंद्र कुमार, जयराम सैनी आदि मौजूद रहे।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राजनीति
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार