रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर-18 रामनगर में छात्र-छात्राओं को शिक्षण सामग्री वितरित करते हुए निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा हासिल करने के लिए लगन व मेहनत से पढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षित समाज ही विकसित राष्ट्र का आधार है। शिक्षा की अनिवार्यता बताते हुए निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा मजबूत हथियार है, जिससे ऊंचाइयों को छुआ जा सकता है। उन्होंने वर्तमान समय में युवा में बढ़ रही नशा प्रवृत्ति पर भी चिंता व्यक्ति की तथा कहा कि नशा समाज को खोखला करने के साथ ही शरीर में विभिन्न प्रकार की बीमारियों को जन्म देता है। नशा कोई भी हो, वह एक सामाजिक बुराई है, जिसे लेकर सरकारी ही नहीं, अपितु अनेक सामाजिक संगठन भी जागरूकता अभियान लगातार चला रहे हैं, किंतु नशे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है, जो बेहद चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि इस की रोकथाम के लिए समाज के प्रबुद्ध लोगों को भी आगे आना चाहिए। इस दौरान उन्होंने सभी बच्चों को नशे से दूर रहने तथा इसके सेवन से शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी‌ तथा सभी को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई। प्रधानाध्यापक श्रीमती मीनाक्षी बेनीवाल ने कहा कि निवर्तमान मेयर गौरव गोयल द्वारा गत पन्द्रह वर्षों से लगातार विद्यालयों में शिक्षा के प्रोत्साहन हेतु बच्चों को पाठ्य सामग्री, गर्म कपड़े, जूते एवं वस्त्रों आदि का वितरण किये जाने का कार्य बड़ा ही सराहनीय है। इस अवसर पर सहायक अध्यापक नीलिमा सिन्हा, संजीव मेहंदीरत्ता, नीरज कोहली, नवीन मेहंदीरत्ता, संटी अरोड़ा, निखिल शेट्टी, गौरव मेहंदीरत्ता, विजय ग्रोवर, यमन सचदेवा, रजनीश गुप्ता, फूल कली व रानी देवी आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share