रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज सुबह के समय उत्तराखंड प्रदेश में एक बहुत बड़ी विपदा आन पड़ी, जब अल्मोड़ा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। रामनगर से रानीखेत जा रही एक रोडवेज बस गहरी खाई में जा गिरी, प्रारंभिक जांच के अनुसार बस में लगभग 40 यात्री सवार बताए गए, जबकि इस घटना में दर्जनों यात्रियों के मारे जाने की खबर सामने आई। हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी कोई पुष्टि नहीं हो पाई, सूचना से मौके पर कोहराम मच गया और प्रशासन दुर्घटना की सूचना मिलते ही बचाव दल के साथ मौके पर पहुंचा और राहत कार्य में जुट गया।
बताया गया है की सल्ट तहसील के मार्चुला स्थित कूपी गांव के पास हुई बस दुर्घटना में बस करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई, स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी राहतकारी सामग्री के साथ मौके पर पहुंचे और अस्पतालों से एंबुलेंस को घटनास्थल के लिए बुलवाया। वही एसडीआरएफ के साथ-साथ एनडीआरएफ की टीम में भी बचाव कार्य में जुटी रही। उधर हादसे की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री धामी ने सचिव आपदा प्रबंधन, आयुक्त कुमाऊं मंडल और डीएम अल्मोड़ा से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उसे घटना के बाद रेस्क्यू ओर बचाव कार्य तेज कर दिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ, जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत और बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं एसडीआरएफ की टीम में घायलों को निकाल कर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने के लिए तेजी से कार्य कर रही है। आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट के लिए भी निर्देशित किया गया है।
जीएमओयू लि ने जारी की मृतकों व घायलों की सूची
आज सुबह के समय हुए अल्मोड़ा बस हादसे में जीएमओयू लिमिटेड ने मृतक और घायलों की सूची जारी कर दी है। हादसे में मरने वाले और घायलों की सूची गढ़वाल मोटर ओनर यूनिट लिमिटेड ने जारी की है। ज्ञात रहे कि आज सुबह उत्तराखंड के अल्मोड़ा में यात्रियों से भरी बस एक खाई में गिर गई थी जिसमें 36 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई थी, अब जीएमओयू लिमिटेड ने मृतकों और घायलों की सूची जारी की है।