रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) वर्तमान पार्षद के देवर ने पूर्व पार्षद के भतीजे पर भाई से मारपीट का आरोप लगाया है। आरोप है कि चुनाव में हार के बाद विपक्षी उनसे रंजिश रखते हैं और जहां भी उनके परिवार के सदस्य दिख जाते है, वह गाली गलौज और मारपीट पर उतारू हो जाते है।
पुलिस चैकी सोत बी में साहिल निवासी इस्लाम नगर ने तहरीर देकर बताया कि 27 जुलाई की शाम उनका भाई हकीमूल्ला स्कूटी पर सवार होकर बंदा रोड से मच्छी मोहल्ला की ओर जा रहा था, तो सामने से पूर्व पार्षद का भतीजा थार कार में सवार होकर तेजी से आया और भाई को जान से मारने की नीयत से टक्कर मार दी। आरोप है कि उसके बाद गाली गलौज करते हुए उक्त कार चालक और उसके साथियों ने भाई से मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि उक्त युवकों द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गई। साहिल के अनुसार विपक्षी चुनाव में हार के बाद उनसे और उनके परिवार से रंजिश रखते है और कहीं भी मिलने पर गाली गलौज और मारपीट शुरू कर देते हैं। आरोप है कि उनके द्वारा गाड़ियों पर पार्षद की नेम प्लेट लगाई हुई है और हूटर बजाते हुए तेज गति से गाड़ियों को दौड़ाते हैं। इस मामले में सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है। उसके बाद उचित कारवाई की जाएगी।
पूर्व पार्षद के भतीजे पर मारपीट का आरोप, कोतवाली में जमकर हाउस हंगामा
