रुड़की।
अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा (पंजी0) उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष पंडित हितेश शर्मा ने सूबे के मुख्यमंत्री से कोरोना संकट काल में प्रदेश के मंदिरों में कार्यरत/नियुक्त पुजारियों के सामने आए आर्थिक संकट के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया।
साथ ही अवगत कराया कि गत वर्ष मार्च से देश में कोरोना वैश्विक महामारी का प्रकोप फैला हुआ है, जिसके कारण प्रदेश के असंख्य लोग बेरोजगार हो गए है। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित हितेश शर्मा के निर्देशानुसार महासभा के प्रदेश महामंत्री पंडित राजीव शर्मा ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के मंदिरों में कार्यरत पुजारियों के सामने आए आर्थिक संकट के समय सरकार द्वारा उन्हें उचित मानदेय ओर कुछ राहत सामग्री देने हेतु पत्र के माध्यम से माँग की है।
साथ ही कहा कि ऐसे समय में पंडितों के सामने भी रोजी-रोटी का संकट गहराता जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द सरकार ब्राह्मणों के बारे में भी विचार कर ब्राह्मण समाज को अर्थिक संकट से उबारने में अपना योगदान दें।