रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) ऑल इंडिया स्वर्णकार एसोसिएशन की विशेष प्रादेशिक प्रवास एवं जिला स्तरीय बैठक में वक्ताओं ने समाज को संगठित होने पर बल दिया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उत्तराखंड प्रदेश एवं जिलों के पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए उन्हें नियुक्ति पत्र दिए।
देहरादून रोड स्थित एक होटल में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल वर्मा ने कहा कि संगठन की मजबूती उसके सदस्य होते हैं और संगठित रहने से समाज की अलग मजबूती और पहचान बनी रहती है। इसके साथ ही सुख-दुख में भी समाज साथ खड़ा दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि राजनीति में भी समाज के लोगों को बढ़-चढकर भागीदारी करनी चाहिए, जिसके लिए समाज के लोगों का संगठित होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार से उनकी तीन मांगे हैं, जिसमें लूट, डकैती की बढ़ रही घटनाओं को देखते हुए स्वर्णकारों को शस्त्र लाइसेंस जारी किए जाएं। उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में स्वर्णकार आयोग का गठन किया जाए। इसके साथ ही स्वर्णकार समाज को आरक्षण दिया जाए। कार्यक्रम में नव-नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा कि स्वर्णकार समाज के सोए हुए लोगों को जगाने का काम किया जायेगा। समाज को संगठित करने के लिए डोर टू डोर जाकर लोगों को जोड़ा जाएगा। समाज के लोगों की एक पत्रिका बनाई जाएगी ताकि समाज के लोग एक दूसरे से जुड़े रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि आरएल वर्मा, रामकुमार, कंवरपाल वर्मा, आनंद वर्मा, पृथ्वीपाल सिंह, अवनीश, नरेश वर्मा, पृथ्वी राज वर्मा, देवेंद्र वर्मा, विनोद सोनी, संजय वर्मा, प्रदीप वर्मा, रिशु वर्मा आदि मौजूद रहे।
इन्हें मिली जिम्मेदारी…
राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल वर्मा ने पदों की घोषणा करते हुए उन्हें नियुक्ति पत्र दिए। जिसमें राष्ट्रीय प्रवक्ता घनश्याम बादल, प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड धनंजय वर्मा, विकास कुमार वर्मा प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड, प्रदेश सह प्रभारी चंद्र प्रकाश बाटा, संजीव वर्मा कानूनी सलाहकार, अशोक वर्मा जिलाध्यक्ष रुड़की, बसंत वर्मा जिलाध्यक्ष हरिद्वार, जिला प्रभारी हरिद्वार वेदप्रकाश वर्मा और सागर वर्मा, मुकेश वर्मा जिला संरक्षक हरिद्वार, जिला कोषाध्यक्ष अमित वर्मा, मोहित सोनी जिला कार्यकारिणी सदस्य, राजीव वर्मा सदस्य, विनोद वर्मा चेयरमैन, नगर सचिव रुड़की अजय वर्मा, नगर उपाध्यक्ष अजय वर्मा, प्रियंक राणा नगर महासचिव, राजेश नगर संयुक्त मंत्री, वेदपाल वर्मा कार्यकारिणी सदस्य, सोनू कुमार वर्मा नगर और राजेंद्र करवाल को वरिष्ठ मंत्री नियुक्त किया गया। सभी को नियुक्ति पत्रा देने के साथ प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।