Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / अंजुमन इंतका-ए-अदब रुड़की की ओर से नगर निगम सभागार में किया गया ऑल इण्डिया मुशायरे का आयोजन

अंजुमन इंतका-ए-अदब रुड़की की ओर से नगर निगम सभागार में किया गया ऑल इण्डिया मुशायरे का आयोजन

रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) अंजुमन इंतका-ए-अदब रुड़की की ओर से आॅल इण्डिया मुशायरे का आयोजन बृहस्पतिवार की देर शाम नगर निगम सभागार में किया गया। इस मुशायरे मंे देश के विभिन्न हिस्सों से आये शायरों ने अपनी-अपनी शायरी व कविताओं तथा कलाम पेश कर शमां बांध दिया।
नगर निगम रुड़की सभागार में आयोजित मुशायरे की शुरूआत मुख्य अतिथि पूर्व जिपं अध्यक्ष राव आफाक, वरिष्ठ समाजसेवी मो. आदिल फरीदी, कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रदेश सचिव जमाल अहमद, फिरोज खान, अहमद जमां एवं इरफान राणा ने संयुक्त रुप से शमां रोशन कर की। मुशायरे में डीडी उर्दू के प्रोडयूसर सैयद नज्म इकबाल की उपस्थिति रही। अतिथियों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन एकता और आपसी सौहार्द का संदेश देते हैं। कार्यक्रम संयोजक अली नवाब और चांद खान ने बताया कि मुशायरे में हिंदुस्तान के विभिन्न राज्यों से आये शायरों, जिनमें शैदा अमरोहवी, निसम गोपालपुरी, अल्ताफ जिया, खुर्शीद हैदर, सिंकदर हयात गडबड, बारिश वारसी, इमरान फैज नागपुरी, डाॅ. विजारत नबी, सलीम दरियापुरी, शायर मुरादाबादी, खुर्शीद बिजनौरी, साहिल माधोपुरी, नईम अख्तर, नाजिया शहरी, दानिश गजल आदि ने शानदार कलाम पेश किये। उन्होंने बताया कि करीब पांच वर्षों के अंतराल के बाद यह मुशायरा हुआ, जिसमें शहर व आस-पास से आये लोगों ने मुशायरे का लुत्फ उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share