रुड़की। नारसन क्षेत्र के लहबोली गांव में युवक की हत्या के बाद उबाल आ गया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के शव को देवबंद-मंगलौर मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोभाल, एएसडीएम, सीओ मंगलौर पंकज गैरोला, प्रभारी निरीक्षक मंगलौर प्रवीण सिंह कोश्यारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहंुचे और उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया,
लेकिन ग्रामीण और परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी तक अन्तिम संस्कार न करने पर अड़े रहे। इस दौरान झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल, कांग्रेसी नेता आदित्य राणा, भाकियू के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने कई घंटे की कोशिशि के बाद आखिर ग्रामीणों को समझाने में सफलता हासिल की। बताया गया है कि मखदूमपुर के जंगल में छात्र मंजीत पुत्र अशोक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद परिजनों में भारी आक्रोश था। पुलिस ने देर रात ही मृतक मंजीत का पोस्टमार्टम करा दिया, लेकिन सुबह सवेरे ग्रामीणों में आरोपियों के न पकड़े जाने पर भारी आक्रोश देखने को मिला। इसके बाद विधायक देशराज कर्णवाल, आदित्य राणा, आसपा के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह व किसान यूनियन के पदाधिकारी मृतक के परिजनों के समर्थन में धरने पर बैठ गये। बाद में परिवारजनों की और से तीन मांगों को लेकर प्रशासन के साथ सहमति बनी। मुख्य मांग में जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी, बहन को प्राइवेट नौकरी व एक ग्राम समाज की भूमि का पट्टा आवंटित हो, तीनों मांगे लिखित में लेकर परिवार के लोग शव का अन्तिम संस्कार करने के लिए तैयार हुये। तब कहीं जाकर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली और मृतक छात्र के अन्तिम संस्कार तक पुलिस मौके पर मौजूद रही। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल हैं। वहीं गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया हैं।