रुड़की। ( बबलू सैनी ) सोमवार से सावन लगने के साथ ही कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी हैं। इसे लेकर शासन-प्रशासन काफी मुस्तैद दिखाई दे रहा हैं। इसी कड़ी में आज झबरेड़ा थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल द्वारा गोकलपुर व सहारनपुर बॉर्डर पर स्थानीय पुलिस के साथ ही आईटीबीपी, पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान तैनात किये गये हैं ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। उन्होंने बताया कि यह बॉर्डर का ईलाका हैं और यहां पैनी नजर रखी जा रही हैं। साथ ही पुलिस के तमाम जवानों को निर्देशित किया गया है कि कांवड़ यात्रा में आने वाले शिवभक्तों के साथ मृदु व्यवहार किया जाये ओर यदि उन्हें कोई समस्या हो, तो उसका मौके पर ही निराकरण कराया जाये। उन्होंने बताया कि कड़ाके की गर्मी पड़ रही हैं, इसे देखते हुए जवानों को पानी की बोतलें, खाने के पैकेट, बिस्किट, जूस आदि बांटा जा रहा हैं। साथ ही कहा कि जो व्यक्ति शांतिभंग करने का प्रयास करेगा, पुलिस ऐसे लोगों से सख्ती से निपटेगी। वह स्वयं भी दोनों बॉर्डर पर सघन निगरानी रख रहे हैं।