कलियर।
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शम्मी वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार के साथ कलियर पहुंचे, जहां उन्होंने साबिर पाक की दरगाह पर चादर और फूल पेश कर देश में अमनो अमान की दुआ मांगी।
सोमवार को वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार के आहवान पर खानपुर विधानसभा में रोड शो करने के बाद मोहम्मद शम्मी अपने परिजनों के साथ पिरान कलियर पहुंचे। जहां उन्होंने साबिर पाक की दरगाह पर फूल पेश कर देश की खुशहाली और तरक्की की दुआएं मांगी। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार भी रहे। क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने बताया कि उन्हें यहां आकर बड़ा सुकून मिला। इससे पहले भी वह दरगाह साबिर ए पाक में हाजिरी पेश करने आते रहे हैं। कहा कि मौका मिलने पर दरगाह में साबिर पाक में हाजिरी पेश करने आयेंगे। कहा कि सच्चे मन से मांगी गई दुआएं पूरी होती हैं। उन्होंने लोगो से कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को लेकर एहतियात बरतने की सलाह दी और एक दूसरे का सहयोग करने की अपील की। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार, सोनिया शर्मा और उनके परिजन मौजूद रहे।