रुड़की। बृहस्पतिवार को फाजिलपुर बस स्टैण्ड पर हुई दो चचेरे भाईयों की मौत से हर कोई दुःखी हैं। आज कश्यप समाज के लोग दोनों चचेरे भाईयों के शव लेकर इकबालपुर पुलिस चौकी के पास पहंुचे और उन्हें सड़क पर जाम लगा दिया। इस दौरान कश्यप समाज के लोगों ने कहा कि घटना के दूसरे दिन शासन-प्रशासन की ओर से कोई नहीं पहंुचा। साथ ही स्थानीय विधायक भी पीड़ितों का हाल-चाल जानने नहीं आये। इस दौरान उन्होंने कहा कि मृतक परिवारों को 10-10 लाख रुपये दिये जायें तथा जब तक स्थानीय विधायक देशराज कर्णवाल मौके पर नहीं आयेंगे, जब तक वह जाम नहीं खोलेंगे।

सूचना मिलने पर झबरेड़ा पुलिस भी मौके पर पहंुच गई और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। इस मौके पर किसान नेता चौ. पदम सिंह भाटी ने कहा कि इतनी बड़ी घटना हुई, लेकिन अभी तक इन दोनों भाईयों के हत्यारोपी नहीं पकड़े गये। जो बड़ी चिंता का विषय हैं। साथ ही कहा कि विधायक पत्नि वैजयंती माला जरूर हादसे के समय पहंुची थी, लेकिन उन्होंने पीड़ित परिवार की कोई आर्थिक मदद नहीं की। सूचना मिलने पर एएसडीएम रुड़की मौके पर पहंुचे और पीड़ित परिवारों से बातचीत की तथा कहा कि वह लिखित में आश्वासन देते हैं कि हर संभव मृतक परिवारों की मदद की जायेगी, लेकिन इस पर भी ग्रामीण नहीं माने और सड़क पर ही डटे रहे। समाचार लिखे जाने तक सड़क पर ग्रामीणों का धरना जारी था। इसके कारण दोनों ओर लंबा-लंबा जाम लग गया और यातायात व्यवस्था भी चरमराई रही। वहीं थानाध्यक्ष झबरेड़ा विनोद थपलियाल व चौकी इंचार्ज हाकम सिंह तोमर द्वारा भी ग्रामीणों को समझाया गया, लेकिन वह नहीं माने। बताया गया है कि पीएम कराने के बाद कश्यप समाज के लोग दोनों शवों को लेकर इकबालपुर चौकी के सामने सड़क पर बैठ गये थे। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ मौजूद रही।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share