रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) शादी समारोह में हुये विवाद के बाद मामा ने अपने भांजे को गोली मार दी, हादसे में भांजे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं घटना को अंजाम देकर आरोपी मामा मौके से फरार हो गया।
बताया गया है कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अकोढ़ा खुर्द गांव निवासी विशाल पुत्र शिवकुमार शुक्रवार को अपने रिश्तेदार के यहां ओसपुर गांव में बारात में गया हुआ था। बारात में विशाल का मामा भी गया हुआ था। वहां पर मामा और भांजे में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। उस समय तो लोगों ने मामला शांत करा दिया, लेकिन जब शाम को बारात से विशाल वापस घर आया, तो उसके मामा रजनीश पुत्र नाथीराम ने विशाल को गोली मार दी। जिसमें उसकी मौत हो गई, घटना के बाद परिवार में कोहराम गचा गया। वहीं घटना को अंजाम देकर आरोपी मामा रजनीश मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौक पर पहंुची और घटना की जानकारी ली तथा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।