रुड़की। ( बबलू सैनी ) बुधवार को पुहाना स्थित ग्रीनवे मॉडल स्कूल-2 की बसें दवाई कंपनी के सामने भगवानपुर हाईवे पर आपस में टकरा गई थी, जिसमें दर्जनों स्कूली बच्चे चोटिल हो गये थे। इसी बात से नाराज अभिभावकगण बड़ी संख्या में सुबह के समय आज पुहाना स्थित ग्रीनवे मॉडल
स्कूल-2 में पहंुचे और प्रबन्धन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अशोक चौहान मुर्दाबाद, माला चौहान मुर्दाबाद के नारे लगाये। आक्रोशित अभिभावकों को शांत करने के लिए स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा भूषण उनके बीच पहंुची, लेकिन वह अभिभावकों को संतुष्ट नहीं कर पाई। इसके बाद मामले की जानकारी स्कूल स्वामी अशोक चौहान के साथ ही माला चौहान को दी गई और माला चौहान स्कूल में पहंुची तथा अभिभावकों के साथ वार्ता की। काफी नोंक-झोंक होने के बाद मामला शांत हुआ। अभिभावकों का आरोप है कि छोटी बसों में बच्चे जानवरों की तरह भरे जाते हैं और उनमें परिचालक भी नहीं होते। दोनों चालकों को हटाया जाये। साथ ही प्रधानाचार्या को भी स्कूल से निलंबित किये जाने की मांग की। वीडियो बनाने को लेकर प्रधानचार्या ने मीडिया के प्रति भी अपशब्द कहे तथा अभिभावकों को भी अनपढ़ बताया। बाद में माला चौहान ने कहा कि सभी बच्चे हमारे हैं। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं और एक सप्ताह में दो बार स्कूल में मौजूद रहूंगी। अगर किसी अभिभावक को कोई दिक्कत होगी, तो वह आकर उन्हें बताये। जिसका निराकरण किया जायेगा। इस मौके पर मास्टर प्रवीण सैनी, पूर्व जिपं सदस्य अनिल सैनी, नीटू मांगेराम, देशराज, विक्की पंडित, विकास चौहान, निर्देश चौहान, शिखा चौहान, सचिन, गुरमीत सैनी, शुभम, हर्षित अग्रवाल, पारस, ब्रिजेश, कविता, सोनिया, रीतू, शशि मिश्रा, संध्या, नितिन प्रजापति समेत बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।