कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दकी )
गत दिनों पूर्व दरगाह पिरान कलियर मेला क्षेत्र से अतिक्रमण के नाम पर उजाडे गये दुकानदारों से सम्बंधित एक ज्ञापन समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिला सचिव ने दरगाह प्रबंधक रजिया को सौपा है और उजाडे गये दुकानदारों को दौबारा से बसाने की मांग की। सपा के जिला सचिव मौसम अली ने ज्ञापन में लिखा कि दुकानें हटाये जाने से दुकानदारों के परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है और दुकानदारों का परिवार पेटभरने को तरस रहा है।उन्होंने लिखा कि दरगाह प्रबंधक दुकानदारों से मुनासिब किराया वसूल कर उन्हें दुकानें लगाने की अनुमति प्रदान करें, जिससे दुकानदार अपने परिवार की जीविका को सामान्य रूप से चला सकें और छोटे-छोटे बच्चों की रोटी का साधन जुटा सकें। वही दरगाह प्रबंधक ने दुकानें स्थापित कराने का भरोसा दिया है। ज्ञापन देने वालों में हाजी मोहम्मद खालिद, शाहरूख, मुन्तजिर आदि शामिल रहे।