रुड़की। ( बबलू सैनी ) कुछ दिन पूर्व अज्ञात बदमाशों द्वारा पंजाब के प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इसे लेकर जहां पंजाब में आप सरकार के खिलाफ भारी आक्रोष व्याप्त हैं, वहीं देश में भी काफी उबाल हैं।
आज झबरेड़ा से कांग्रेस विधायक वीरेन्द्र जाती अपनी टीम के साथ पंजाब के मंसा जिला अन्तर्गत मूसा गांव पहंुचे और मृतक सिद्धू मूसेवाला के पिता से मिलकर उनका दुःख बांटा। साथ ही परिजनों को ढांढस बंधया कि इस मामले में जो भी दोषी हैं, उन्हें कडी से कड़ी सजा दिलाई जायेगी। इस दौरान मूसेवाला के पिता ने विधायक वीरेन्द्र जाती को बेटे के साथ हुई इस दर्दनाक घटना के बारे में पूरी जानकारी दी और बताया कि उनके बेटे को बेहद निर्मम तरीके से मौत के घाट उतारा गया। इसकी जांच एसआईटी व सीबीआई से कराई जाये ताकि दोषी किसी भी सूरत में बच न सके। वहीं विधायक वीरेन्द्र जाती ने उन्हें भरोसा दिया कि वह इस दुःख की घड़ी में उनके साथ खड़े हैं। इस संबंध में वह पुलिस के उच्च अधिकारियों से मिलकर दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग करेंगे। इससे पूर्व उन्होंने मृतक सिद्धू मूसेवाला के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि सिद्धू (29) का अल्पायु में निधन होना पंजाब के लिए ही नहीं बल्कि देश के लिए बेहद दुःखद हैं। वह कांग्रेस पार्टी से विधायकी का चुनाव भी लड़े थे, लेकिन कामयाब नहीं हो पाये। किन्तु उनके गाने पंजाब के साथ ही अन्य प्रदेशों व विदेशों के लोग भी बेहद पसंद करते थे। इस दौरान सभी की आंख नम हो उठी। विधायक वीरेन्द्र जाती के साथ झबरेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष अवनीश कुमार, रविन्द्र धामा, गोल्डी, सचिन, कार्तिक, ललित कुमार आदि मौजूद रहे।