रुड़की। ( बबलू सैनी )
समाजवादी पार्टी से रुड़की विधानसभा के युवा प्रत्याशी रोहित त्यागी (राजा त्यागी) का चुनावी जनसंपर्क अभियान तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। नामांकन के बाद आज उन्होंने अपनी मां से विजयश्री तिलक करा कर आशीर्वाद लिया और चुनावी रणभूमि में जनसंपर्क करते हुए कूद पड़े। इस दौरान राजा त्यागी जनता से अपने मृदुभाषी व्यवहार और पार्टी की ईमानदार छवि के आधार पर लोगों से एक मौका देने की अपील कर रहे हैं। साथ ही बता रहे हैं कि यदि उन्हें मौका मिला तो, वह रुड़की शहर की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी दल ने युवा नेता को चुनावी मैदान में उतारा हो, अब क्षेत्र की जनता को यह निर्णय लेना है कि वह इस युवा को एक मौका सेवा का जरूर दें, ताकि रुड़की शहर को अलग मॉडल के रूप में विकसित करने का जो सपना उनके पास है, उसको पंख लगा सके। साथ ही उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि उनकी उदासीनता के कारण आज रुड़की शहर का विकास ठप पड़ा है। यही कारण है कि भारी भरकम बजट जारी होने के बाद भी रुड़की शहर का विकास अधर में लटका रहा। उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि वह जीत के बाद शहर का बिना किसी भेदभाव के साथ विकास करेंगे। इस दौरान जनता ने राजा त्यागी को भरोसा दिया कि वह उनके साथ है और चुनाव में भारी बहुमत से जीताकर देहरादून की पंचायत में भेजेगी।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राजनीति
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार