देहरादून। ( बबलू सैनी )
देर रात ऋषिकेश में ऑनलाइन आईपीएल सट्टा माफियाओं पर एसटीएफ की टीम ने रेड मारी। एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह के निर्देशन में गठित एसटीएफ टीम ने रात्रि में ऋषिकेश क्षेत्र में ऑनलाइन आईपीएल सट्टा खिलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो सट्टा माफियाओं को हिरासत में लिया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों से 8 मोबाइल फोन, 01 लैपटॉप, 01 टैब और 4,62,000 सट्टे की नकदी बरामद की गई।
ज्ञात रहे कि एसटीएफ की एक टीम द्वारा 23 सितंबर की रात्रि में मुंबई इंडियन एवं केकेआर टीम के बीच चल रहे आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलवाने वाले दो व्यक्तियों को भल्ला फार्म हाउस गली नंबर 3 से गिरफ्तार किया गया था। जब एसटीएफ की टीम द्वारा इन दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, तो यह व्यक्ति अपने मोबाइल फोन और आईपैड पर डाउनलोड किए गए मैजिक ऐप में लाइव मैच देख कर ऑनलाइन सट्टा खिलवा रहे थे। गिरफ्तारी के दौरान इन व्यक्तियों के कब्जे से 8 मोबाइल फोन, एक वाईफाई, एक लैपटॉप, एक टैब और 4,62,000 की नगद धनराशि बरामद की गई। साथ ही अभियुक्तों के कब्जे से दो रजिस्टर भी बरामद हुए हैं, जिनमें अभियुक्तों ने प्रत्येक दिन के पृष्ठ पर व्यक्तियों के नाम वार लगाई गई सट्टे की धनराशि का विवरण अंकित किया हुआ है, दोनों रजिस्टरों में लाखों रुपए की धनराशि अंकित की हुई है। रजिस्टरों में जिन व्यक्तियों के नाम अंकित है, उनके संबंध में भी जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम वरुण तनेजा पुत्र हरबंस लाल तनेजा निवासी गली नंबर 3 भल्ला फार्म ऋषिकेश व अमित मखीजा पुत्र चुन्नीलाल मखीजा निवासी जवाहर कॉलोनी फरीदाबाद, हरियाणा, हाल भरत बिहार ऋषिकेश, देहरादून बताया।
अपराध
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
पौड़ी
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार