Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / प्रत्याशी बनने के बाद राजा त्यागी समर्थकों के साथ पहुंचे साबिर पाक की दरगाह, चादर पेश कर मांगी जीत की दुआ, डोर टू डोर जनसंपर्क में मिला भरपूर समर्थन

प्रत्याशी बनने के बाद राजा त्यागी समर्थकों के साथ पहुंचे साबिर पाक की दरगाह, चादर पेश कर मांगी जीत की दुआ, डोर टू डोर जनसंपर्क में मिला भरपूर समर्थन

रुड़की। ( बबलू सैनी )  इस समय चुनाव का माहौल चल रहा हैं। जहां एक ओर पार्टी के सभी दावेदार और प्रत्याशी मतदाताओं के घरों पर दस्तक दे रहे हैं तथा कुछ हाईकमान की शरण में हैं। वहीं समाजवादी पार्टी से रुड़की विधानसभा सीट से प्रत्याशी राजा त्यागी चुनावी सरगर्मियों के बीच धार्मिक कार्य के लिए कुछ समय निकालकर कलियर स्थित साबिर पाक की दरगाह पर पहंुचे। जहां उन्होंने राष्ट्रीय लोहिया वाहिनी के पूर्व

अध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव व अन्य समर्थकों के साथ दरगाह पर अकीदत के फूल व चादरपोशी कर देश व प्रदेश में अमनों-अमान की दुआ मांगी। इस दौरान वह मीडिया से रुबरू हुये। उन्हांेने कहा कि धार्मिक स्थल चाहे मंदिर हो या मस्जिद या दरगाह व हमारी संस्कृति के प्रतीक हैं। समाजवादी पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती हैं। चुनाव बेहद नजदीक हैं और यहां दरगाह पर चादरपोशी कर उन्होंने जीत की दुआएं मांगी।
वहीं दूसरी ओर वह कलियर से रामनगर पहंुचे, जहां उन्होंने डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की। इसके साथ ही वह सिविल लाईन, सैनिक कॉलोनी, जादूगर रोड़ आदि क्षेत्रों में पहंुचे और घर-घर जाकर वोट मांगे। जगह-जगह लोगों ने उनका फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ हरिद्वार ग्रामीण से सपा प्रत्याशी साजिद अंसारी, पूव जिलाध्यक्ष मौसम अली, जिला महासचिव घनश्या यादव, कुनाल फौजी महानगर अध्यक्ष रुड़की, विराट त्यागी जिला सचिव, मणिकांत त्यागी प्रदेश सचिव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share