रुड़की।
नीलम टाकीज के पास कोरोना कर्फ्यू का लाभ उठाकर अवैध तरीके से चल रहे एक भवन के निर्माण को आखिरकार एचआरडीए विभाग ने सील कर ही दिया।
ज्ञात रहे कि सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में नीलम टाकीज के पास कोरोना कर्फ्यू का लाभ उठाकर अवैध तरीके से एक भवन का निर्माण किया जा रहा था।
जिस ओर कार्रवाई न होने से हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण पर भी सवाल उठ रहे थे। चूंकि इस प्रकरण में एक जनप्रतिनिधि का हस्तक्षेप होना बताया जा रहा था। इस भवन के अवैध निर्माण को लेकर किसान नेताओं ने भी धरना प्रदर्शन किया था और कोतवाली सिविल लाइन में पुलिस को तहरीर भी दी थी। लेकिन कोई कार्रवाई नही हो पाई थी। वहीं एचआरडीए विभाग भी इस भवन निर्माण पर कार्रवाई करने से बचता नजर आ रहा था। बृहस्पतिवार को एचआरडीए विभाग ने उक्त अवैध निर्माण कार्य को सील कर दिया।
वहीं सपा युवा नेेता राजा त्यागी ने कहा कि विधायक प्रदीप बत्रा सत्ता की आड़ में सिविल लाइन क्षेत्र की नजूल की भूमि पर लगातार अवैध निर्माण कराते आ रहे है, नीलम टॉकीज पर भी उनके ही संरक्षण में भवन का अवेध निर्माण चल रहा था। यही कारण है कि अधिकारी दबाव में थे। उन्होंने कहा कि अधिकारी दबाव न रहे, वह खुलकर गलत कार्यों का विरोध करे। उन्होंने कहा कि गलत कार्यों का हर मोर्चे पर विरोध जारी रहेगा।