रुड़की। ( बबलू सैनी ) अधिवक्ता एसोसिएशन भगवानपुर के सभी अधिवक्ता यहां न्यायालय स्थापना को लेकर नैनीताल पहंुचे ओर वहां उत्तराखण्ड के चीफ जस्टिस संजय मिश्रा से उच्च न्यायालय में मुलाकात की और इस संबंध में उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। उत्तराखण्ड के चीफ जस्टिस संजय मिश्रा ने तत्काल जिला न्यायधीश हरिद्वार को आख्या प्रस्तुत करने के लिए आदेशित किया। वहीं चीफ जस्टिस ने अधिवक्ता एसोसिएशन के सभी अधिवक्ताओं को पूर्ण विश्वास दिलाया और कहा कि बहुत जल्द भगवानपुर में न्यायालय स्थापित किया जायेगा। ताकि आम जन को सुलभ न्याय मिल सके। इस पर अधिवक्ताओं ने चीफ जस्टिस ऑफ उत्तराखण्ड का हृदय से आभार व्यक्त किया। इस दौरान चीफ जस्टिस से मिलने वालों में एसो. के अध्यक्ष जितेन्द्र सैनी, एड. अनुभव चौधरी, सचिव जनेश्वर प्रसाद, कोषाध्यक्ष सचिन चौधरी, पुस्तकालय अध्यक्ष सुनील सैनी, सुरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।