Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / अधिवक्ताओं व मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने मल्टीस्टोरी पार्किंग की सॉइल टेस्टिंग के लिए आई टीम को लौटाया

अधिवक्ताओं व मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने मल्टीस्टोरी पार्किंग की सॉइल टेस्टिंग के लिए आई टीम को लौटाया

रुड़की।  ( बबलू सैनी ) तहसील प्रांगण स्थित शिव मंदिर व वकीलों के चैम्बर्स को खत्म करने के उद्देश्य से तहसील में प्रस्तावित मल्टीस्टोरी पार्किंग के निर्माण के लिए देहरादून से आई सोल टेस्टिंग की टीम को अधिवक्ताओं के विरोध के चलते बैरंग लौटना पड़ा। पार्किंग स्थल निरीक्षण को लेकर भाजपा नेता जैन की जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे से फोन पर वार्ता हुई। वार्ता में जैन ने बताया कि जिलाधिकारी का कहना है कि पार्किग यही बनेंगी व मन्दिर में अवैध बने परिसर व वकीलों के अवैध अतिक्रमण कब्जे को हटाया जायेगा। जो एक चैम्बर्स टूटेगा, उसे कहीं जगह दी जाएगी। जब जैन ने उक्त पार्किंग स्थल को अनहित बताया, तो जिलाधिकारी बोले कि हित हो या अनहित, पार्किंग अवश्य बनेंगी। जैन ने कहा कि सभी वकीलों व हिन्दू समाज का मंदिर परिसर तोड़ने पर पुरजोर विरोध जारी रहेगा। तहसील प्रांगण में पार्किंग नही बनने देंगे। पार्किंग जनहित में महानगर की जनता की सुविधा हेतु नगर के जाम को खत्म करने हेतु नगर के उपयुक्त स्थान पर बनाई जाये। पार्किंग स्थल निर्माण को लेकर रुड़की बार एसोसिएशन अध्यक्ष विपुल वालिया ने कहा कि यदि पार्किंग स्थल निर्माण की जद में अधिवक्तागणों के चैम्बर्स व मंदिर को नुकसान होता है, तो इसे अधिवक्ता समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। अधिवक्ता जैन के संघर्ष के साथ है। इस अवसर पर मंदिर पदाधिकारी सुखलाल, हरीश चौधरी, एडवोकेट सुनील गोयल, अनिरुद्ध गोयल, अभिनव गोयल, अशोक कुमार, नरेश कुमार, कपिल कुमार, राजेश वर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share