रुड़की। ( बबलू सैनी ) भाजपा नेता व मानवाधिकार संगठन ब्यूरो के प्रदेश अध्यक्ष नवीन कुमार जैन एडवोकेट के नेतृत्व में देश की स्वाधीनता संग्राम के क्रांतिवीर बलिदानी शहीद चंद्रशेखर आजाद व बालगंगाधर तिलक के जयंती वर्ष पर अधिवक्ताओं व भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता भाजपा डॉ. बी.एल. अग्रवाल ने अध्यक्षता की व कार्यक्रम में उपस्थित व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप, सुधीर चौधरी, अनुज आतर्ये, नरेंद्र जैन आदि ने श्रद्धांजलि देते हुये शहीद चंद्रशेखर आजाद व लोकमान्य तिलक के जीवन चरित्र पर वक्तव्य रखा। भाजपा नेता नवींन कुमार जैन एडवोकेट ने कहा कि पंडित चंद्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई 1906 मध्यप्रदेश के झाबरा ग्राम में हुआ था। चंद्रशेखर आजाद ने देश की आजादी के लिए हिंदुस्तान रिपब्लिक एसोसिएशन संस्था का गठन किया। तदोपरांत भारत माता को आजाद कराने वास्ते शहीद आजाद ने गांधी जी से प्रभावित हो, देश से अंग्रेजी हुकूमत को खदेड़ने की ठानी व अंग्रेजों द्वारा असंख्य शहीदों की शहादत का बदला लेने उद्देश्य से शहीद भगत सिंह के साथ मिलकर जनरल सांडर्स को मौत के घाट उतारकर बदला लिया व काकोरी कांड को अंजाम दिया। बाल गंगाधर तिलक, जो पेशे से वकील थे। जिन्होंने देश की आजादी वास्ते देशभक्तों की वकालत कर निस्वार्थ भाव से राष्ट्रभक्ति की थी। ब्रिटिश शासन काल में उन्हें भारतीय अशांति का पिता कहा जाता था। उन्होंने कहा था कि स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, जिसे मैं लेकर रहूंगा। हम सभी को ऐसे महान क्रांतिकारियों के पद्चिन्हांे पर चलकर उनकी जीवनी को आत्मसात करना चाहिए। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अधिवक्ता पूर्व बार उपाध्यक्ष सुनींल कुमार गोयल, अशोक कुमार, रविंद्रपाल वर्मा, आशीष पंडित, अभिनव, सादिक एड नरेश कुमार, सचिन गोंड़वाल, राजेश वर्मा, सुमित बिरला, ब्रजेश सैनी, पंकज जैन, राशिद आदि मौजूद रहे।