रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) किसान मजदूर संगठन सोसायटी के जिला कार्यालय किशनपुर में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान संगठन के संरक्षक अतर सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से विचार-विमर्श करते हुए एडवोकेट विपिन मित्तल को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी है। साथ ही उनसे आशा जताई कि वह अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए किसान, मजदूर हितों में लड़ाई लड़ेंगे और वंचितों को उनके अधिकार दिलाने का काम करेंगे। वहीं प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने पर संगठन क पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने एडवोकेट विपिन मित्तल का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया और कहा कि उनके नेतृत्व में संगठन तेजी से आगे बढ़ेगा और उनके अनुभव का लाभ भी संगठन को मिलेगा। वहीं एडवोकेट विपिन मित्तल ने संगठन के संरक्षक व राष्ट्रीय नेतृत्व को आश्वस्त किया कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, वह उस पर पूरी ईमानदारी के साथ खरा उतरने का काम करेंगे और मजदूरों, किसानों के हितों की लड़ाई मजबूती से लड़ेंगे। वहीं बाद में मिष्ठान वितरण किया गया। इस मौके पर संरक्षक अतर सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता अरूण सैनी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ब्रह्म सिंह धीमान, जिलाध्यक्ष दीपक सैनी एडवोकेट आदि बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
किसान मजदूर संगठन सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष बने विपिन मित्तल एडवोकेट










