रुड़की। ( बबलू सैनी ) भाकियू किसान सेना के प्रदेश अध्यक्ष एड. फरमान त्यागी ने भाजपा सरकार की निंदा की और कहा कि रुड़की में स्थित रोड़वेज बस स्टैंड को हरिद्वार रोड़वेज में विलय करने का शासनादेश आमजन के साथ धोखाधड़ी हैं। इसे वापस लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि रुड़की विश्व विख्यात शिक्षा नगरी हैं ओर यहां भारत के ही नहीं बल्कि विदेशों के भी छात्रा आईआईटी जैसे शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं। यही नहीं यहां आर्मी का बड़ा हैड क्वार्टर हैं तथा सिंचाई विभाग के भी बड़े-बड़े ऑफिस हैं। देश-विदेश से आने वाले लोग हरिद्वार से पहले रुड़की आते हैं। इससे यहां के व्यापारियों को भी फायदा होता है और पर्यटन को भी बढावा मिलता हैं। उन्होंने कहा कि यह तुगलकी फरमान हैं और जनहित में इसे वापस लेना बेहद जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि रुड़की रोड़वेज से अधिकतर नौकरी पेशे वाले लोगों के साथ ही यात्री अपने गंतव्य पर पहंुच जाते हैं। उन्होंने कहा कि अगर इस शासनादेश को समाप्त नहीं किया गया, तो भाकियू किसान सेना सड़कों पर आकर आन्दोलन करने को मजबूर होगी।