रुड़की। ( बबलू सैनी ) समाजसेवी एड. फरमान त्यागी ने आज खजूरी से प्रधान पद के लिए भगवानपुर ब्लॉक पहंुचकर अपना नामांकन किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि गांव में आज भी अनेक समस्याएं मुंह बाये खड़ी हैं। जिनका निराकरण पूर्व के जनप्रतिनिधियों द्वारा आज तक नहीं किया गया। गांव की नालियां टूटी पड़ी हैं और पानी निकासी का कोई साधन नहीं हैं। हैडपंप खराब हैं तथा कई रास्ते भी कीचड़ से लबालब हैं। ऐसी अनेक समस्याएं हैं, जिनका जीत के बाद निराकरण किया जायेगा। सबसे बड़ी बात यह है कि एड. फरमान त्यागी भाकियू (अ) के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं तथा यूनियन के माध्यम से किसानांे, मजदूरों, असहाय, गरीब लोगों की हरसंभव मदद करते हैं तथा पिछले लंबे समय से वह गांव में अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत कर रहे हैं। उन्हें सर्व समाज के लोगांे का भारी जनसमर्थन मिल रहा हैं।