रुड़की। ( बबलू सैनी ) अधिवक्ता एसोसिएशन भगवानपुर ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में बताया कि जिन गांवों में चकबंदी चल रही हैं, उन गांवों में से अधिकतर गांव के चकबंदी लेखपाल सिकंदरपुर भैंसवाल, सिकरोढ़ा, चुड़ियाला, सिरचंदी, बिंडूखड़क, खेडी शिकोहपुर, रुड़की में बैठकर कार्य करते हैं। इसके कारण गांव के किसानों को नकल-खतौनी व अन्य कागजात लेने के लिए रुड़की जाना पड़ता हैं। इस कारण किसानों को आर्थिक व समय की हानि हो रही हैं तथा उपरोक्त गांव के लेखपालगणों को सहायक चकबंदी अधिकारी भगवानपुर के कार्यालय में बैठकर आदेश कार्य करने एवं चकबंदी अधिकारी का न्यायालय भी भगवानपुर तहसील में स्थापित किया जाना व भगवानपुर तहसील में दाखिल खारिज का कार्यभार अध्कि होने के कारण एक रजिस्ट्रार कानूनगो होने के कारण समय से नहीं हो रहा हैं। इसलिए भगवानपुर तहसील में एक अन्य रजिस्ट्रार काननूगो की तैनाती की जानी आवश्यक हैं। उन्होंने डीएम से मांग की कि उक्त कार्यों की पूर्ति के लिए जनहित में अधिकारियों को आदेश दिया जाये। इस पत्र पर अध्यक्ष, सचिव, एड. अनुभव समेत सभी अधिवक्ताओं के हस्ताक्षर हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि जिलाधिकारी यह आदेश कर कब तक जनता को राहत पहंुचायेंगे, यह तो आने वाला समय ही बता पायेगा।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share