रुड़की।
अखिल भारतीय वैश्य अग्रवंश महासभा द्वारा उत्तराखंड में सभी अग्र बंधुओं को संगठित व जागरूक करने के लिए एडवोकेट अमर कुमार गुप्ता को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही मोहित अग्रवाल को संपूर्ण गढ़वाल मंडल में वार्ड स्तर पर अग्रवाल समाज को सभा से जोड़ने व सभी अविवाहित युवक-युवतियों की सूची बनाने तथा उस सूची को सभा की वेबसाइट पर डालकर सभी का आपस में परिचय कराने की जिम्मेदारी के साथ ही प्रदेश महामंत्री बनाया गया है। इस उपलक्ष में बुधवार को मनोज गुप्ता शास्त्री नगर के निवास स्थान पर एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वैश्य समाज के बंधुओ ने अमर गुप्ता व मोहित अग्रवाल को शुभकामनाएं दी, जिसमें बोलते हुए ईश्वर दयाल अग्रवाल ने कहा कि हमें समाज के उस वर्ग को अपने साथ जोड़ना चाहिए, जो आज भी कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है। हमें महाराज अग्रसेन के पद चिन्हों पर चलते हुए एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। साथ ही अग्रवाल समाज की महिलाओं को जागरूक करने के लिए एक महिला मोर्चा बनाने का सुझाव दिया। इस अवसर पर ईश्वर दयाल अग्रवाल, अरुण गुप्ता, मयंक गोयल, राजीव गोयल, शिवकुमार अग्रवाल, विवेक जैन, मनोज गुप्ता, नितिन गोयल, अरविंद गुप्ता, वासु गुप्ता, चेतन तायल आदि मौजूद रहे।
उत्तराखंड
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
धर्म
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार