रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
विगत 25 अक्टूबर को धर्मपुर झबरेड़ा निवासी सतवीर पुत्र स्व. रामपाल भाटी द्वारा उनके इकबालपुर स्थित दुकान पर फायर करने के संबंध में अदनान व अन्य अज्ञात बाइक सवार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना झबरेड़ा पर मुकदमा दर्ज कराया था। जांच पड़ताल में सामने आया कि नाबालिक युवकों का ट्यूशन के दौरान विवाद होने के चलते नाबालिक के मित्र अदनान द्वारा अपने साथी सुहैल व अन्य तीन नाबालिक युवकों के साथ मिलकर वादी पक्ष को डराने व दबंगई दिखाने के उद्देश्य से तमंचे से फायर करना प्रकाश में आया। उक्त प्रकरण में एसएसपी हरिद्वार द्वारा घटना के अनावरण व अवैध शस्त्र का प्रयोग कर दबंगई दिखाने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। जिसके अनुपालन में झबरेड़ा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अदनान को घटना में प्रयुक्त तमंचा 315 बोर व 1 जिंदा कारतूस के साथ थाना क्षेत्र से दबोचा गया। प्रकाश में आये अन्य अभियुक्त व 3 विधि विवादित किशोर के विरूद्द विधिक कार्रवाई प्रचलित है। गिरफ्तार अभियुक्त में अदनान पुत्र अलीखान निवासी ग्राम बालेकी युसुफपुर थाना भगवानपुर शामिल है। पुलिस टीम में उ0नि0 मनोज कुमार चौकी प्रभारी इकबालपुर, हे0का0 बिरेन्द्र शर्मा शामिल रहे।