रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) इकबालपुर क्षेत्र से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे की जमीन को प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने खाली करवाने का काम शुरू कर दिया। लेकिन कुछ किसानों के विरोध के चलते उन्हें सोमवार तक खेत खाली करने को कहा गया। क्षेत्र के मूलेवाला, खाताखेड़ी, पाडली, बेहडेकी, खजूरी आदि गांव से होकर गुजरने वाली नेशनल हाईवे को बनाने की प्रक्रिया चल रही हैं। जहां एक ओर कुछ किसानों ने अपने खेत खाली कर दिये, वहीं कुछ किसानों के खेतों में गन्ने, गेंहू व सरसों की फसल खडी हुई हैं। शनिवार को नेशनल हाईवे के सहायक अभियंता अभिषेक पुलिस व प्रशासनिक टीम के साथ ही मूलेवाला गांव पहंुचे, जहां उन्होंने किसानों को जल्द से जल्द खेत खाली करने के निर्देश दिये। कुछ किसानों द्वारा अपना विरोध भी जताया गया, लेकिन टीम द्वारा जेसीबी मशीन से जमीन की साफ-सफाई शुरू कर दी गई। इस दौरान टीम द्वारा कई स्थानों पर जेसीबी चलाकर खेतों पर कब्जा किया गया, किसानों ने फसल काटने के लिए कुछ समय मांगा, जिस पर टीम सहमत हो गई और वापस लोट गई। इस दौरान अपर तहसीलदार दयाराम, नायब तहसीलदार ललित मोहन, लेखपाल मंगेश, थानाध्यक्ष झबरेड़ा संजीव थपलियाल, दरोगा हाकम सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।