रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) जिला पंचायत सीट मजाहिदपुर सतीवाला से कांग्रेस प्रत्याशी इंजी. अंजली सैनी का चुनाव अभियान तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। आज उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में डोर टू डोर जनसंपर्क कर बड़े बुजुर्गों, माताओं, बहनों से भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि जीत हुई तो वह क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का काम करेंगी। उन्होंने कहा कि यहां शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क की कोई व्यवस्था नहीं है। जीतने के बाद सर्वप्रथम वह इस क्षेत्र में इन समस्याओं को प्राथमिकता से हल कराने का काम करेंगी। साथ ही कहा कि पंचायत से जो भी योजनाएं आएंगी, उन्होंने क्षेत्र में लगाने का काम किया जाएगा। वही वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आदेश सैनी ने भी लोगों से इंजी. अंजली सैनी के पक्ष में वोट की अपील की। साथ ही आने वाली 26 सितंबर को भारी मतों से जिताने का आहवान किया। साथ ही कहा कि एक मौका इंजी. अंजली सैनी को जीत के रुप में दिया जाए, ताकि वह इस क्षेत्र की कायाकल्प बदल सके। इस दौरान सभी ने हाथ खड़े कर इंजी. अंजली सैनी जिंदाबाद, आदेश सैनी जिंदाबाद के नारे लगाए और उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया।