रुड़की। ( बबलू सैनी ) सैनी आश्रम ज्वालापुर सैनी सभा हरिद्वार के अध्यक्ष आदेश सैनी सम्राट ने प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को लिखे शिकायती पत्र मंे बताया कि कंवरपाल सैनी पुत्र मंगतराम सैनी निवासी सलेमपुर राजपुतान कोतवाली गंगनहर रुड़की, कुछ अन्य लोगों के साथ 7 जुलाई को सैनी आश्रम में दोपहर 12ः30 बजे के करीब पहंुचे। बैठक के दौरान सैनी आश्रम के पूर्व अध्यक्ष नरेश सैनी के इशारे पर झगड़ा करके उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। लेकिन मैंने इसे अनसुना कर दिया। लेकिन कंवरपाल सैनी दोबारा 12 जुलाई को शाम 6ः00 बजे फिर सैनी आश्रम ज्वालापुर आया और मुझे धमकाया कि सैनी सभा जिला हरिद्वार रजि. के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दो, नहीं तो तुझे जान से मार देंगे और वह सैनी आश्रम से मेरे निकलने का इंतजार करने लगे और रात्रि 8ः00 बजे तक मेरा इंतजार करते रहे, लेकिन मैंने झगड़ा नहीं करने के लिए अपने साथियों के कहने पर रात्रि में आश्रम में ही विश्राम किया। अब कंवरपाल सैनी द्वारा मुझे बदनाम करने के लिए समाज में झूठे आरोपों की अफवाह फैलाई जा रही हैं। क्योंकि हमारे गांव के रघुनाथ द्वारा कंवरपाल सैनी के खिलाफ पूर्व में अवैध रुप से सौन्दर्यकरण के नाम पर एक तालाब की खुदाई कर लाखों रुपये की मिट्टी बेचने की शिकायत की गई थी और कंवरपाल सैनी यह समझता है कि यह शिकायत मैने कराई। तबसे मेरे खिलाफ वह बदला लेने की फिराक में लगे हुये हैं। कंवरपाल सैनी द्वारा मुझे दी गई धमकी सैनी आश्रम ज्वालापुर में लगे सीसीटीवी कैमरांे में भी रिकॉर्ड हैं। पीड़ित ने कोतवाल से आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।